साल 2020 की भविष्यवाणी, कैसा रहेगा आने वाला 6 महीना | Year 2020 Astrology of 6 months | Boldsky

2020-05-12 201

Nowadays the whole country is in the grip of coronavirus. What to talk about the state, the whole world is crying out with Coronavirus, since it happened in the year 2020, problems for humans are increasing. Just before the beginning of the year, the solar eclipse occurred in the month of December and the astrologers of the country believe that this solar eclipse emerged as a factor of all the problems and today the whole world is facing an epidemic like Corona virus.

आजकल पूरा देश कोरोनावायरस की चपेट में है। प्रदेश की क्या बात करें पूरी दुनिया ही कोरोनावायरस से हाहाकार कर रही है जब से यह साल 2020 में हुआ है मानव के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। साल की शुरुआत से थोड़ा पहले ही दिसंबर महीने में सूर्य ग्रहण लगा और देश के ज्योतिषियों का मानना है कि यही सूर्य ग्रहण समस्त समस्याओं का कारक बन कर उभरा और आज पूरा संसार कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। आने वाली जून में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की घटनाएं होंगी और चंद्रग्रहण तो एक उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा लेकिन सूर्य ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में होगा और उस समय नौ ग्रहों में से छह ग्रह वक्री अवस्था में होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अधिकांश ग्रह वक्री स्थिति में होंगे और ग्रहों का एक साथ वक्री होना कोई सामान्य बात नहीं कही जा सकती बल्कि इसका दूरगामी परिणाम हो सकता है।

#Year2020Astrology #2020Astrology6Months #AstrologyUpcomingMonth

Videos similaires